
गुरुग्राम, 22 अप्रैल। गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल ने मॉनसून से पूर्व जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से आज लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा नालों की सफाई को लेकर अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और शेष कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम परमजीत चहल ने सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि कितने स्थानों पर सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है और किन क्षेत्रों में अभी कार्य लंबित है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि जून माह से पहले सभी प्रमुख और सहायक ड्रेनेज लाइनों की सफाई पूरी कर ली जाए, ताकि बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों को क्रिटिकल प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया गया है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। जिन क्षेत्रों में काम अभी लंबित है, वहां पर संबंधित विभाग अपनी टीमों को तैनात कर कार्य को तेजी से पूर्ण करें।
एसडीएम ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें और हर सप्ताह कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा, क्योंकि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वाेपरि है।
बैठक में जीएमडीए, नगर निगम, एचएसवीपी, पब्लिक हेल्थ और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने एसडीएम को ड्रेनेज क्लीनिंग की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया।