
पुलिस आयुक्त ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी शुभकामनाएं
गुरुग्राम, 28 फरवरी। आज पुलिस लाइन में गुरुग्राम पुलिस की महेश शर्मा (एसओ), आईएनएसपी राजवीर सिंह, एच /आईएनएसपी, जय भगवान, ईएचसी लक्ष्मण सिंह व ईएचसी राजेश कुमार की सेवानिवृत होने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई। महेश शर्मा अधीक्षक कार्यालय, जन्मतिथि 4 फरवरी 1967 है। 01 अक्टूबर 1985 को ये क्लर्क के पद पर भर्ती हुई, उन्होंने पुलिस विभाग में 39 साल 04 माह 27 दिन की सेवा की है, जो चण्डीगढ़ व जिला गुरुग्राम में कार्यरत रही है और अब कार्यालय पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम से अधीक्षक कार्यालय के पद से सेवानिवृत्त हुई है। ये बसई रोड जिला गुरुग्राम की निवासी है।
निरीक्षक राजवीर सिंह जन्म तिथि 13 फरवरी 1967 हुआ और 20 मार्च 1988 को ये सिपाही के पद पर हरियाणा पुलिस में चयनित हुए। उन्होंने होंने पुलिस विभाग में 36 साल 11 महीने 08 दिन की सेवा की है व जिला सोनीपत, रोहतक, जींद, फतेहाबाद व गुरुग्राम में अपनी सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में ये ट्रैफिक स्टॉफ गुरुग्राम से तैनात थे और वर्तमान में पुलिस लाइन एरिया, हिसार में अपने परिवार सहित रह रहे हैं।
जय भगवान 10 फरवरी 1967 को हुआ तथा 08 अक्टूबर 1989 को वह हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए। उन्होंने पुलिस विभाग में 35 साल 04 महिने 20 दिन की सेवा की है। अपनी पुलिस सेवा के दौरान ये जिला भिवानी व गुरुग्राम में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में ये पुलिस लाइन, गुरुग्राम में तैनात थे। ये गांव छुडानी तहसील बहादुरगढ़, जिला झज्जर के रहने वाले है। लक्ष्मण सिंह, 02 फरवरी 1967 को हुआ और 15 मार्च 2011 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित हुए। उन्होंने पुलिस विभाग में 13 साल 11 महीने 13 दिन की सेवा की है व जिला गुरुग्राम में कार्यरत रहे है। वह वर्तमान में थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में सेवारत थे और गांव चिरवारी पोस्ट ऑफिस कटेसरा, जिला पलवल के रहने वाले है। राजेश कुमार व्यास 4 दो फरवरी 1967 को राजेश कुमार को 13 अगस्त.2004 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित किया गया। उन्होंने पुलिस विभाग में 20 साल 06 माह 15 दिन की सेवा की है और जिला झज्जर व गुरुग्राम में कार्यरत रहे हैं। ये वर्तमान में पुलिस लाइन, गुरुग्राम में तैनात थे और प्रीत विहार जिला रेवाड़ी के रहने वाले है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।