
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुग्राम से एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिस्ता पनोली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह रणवीर इलाहाबादी, बॉलीवुड खानों और विशेष धर्म पर टिप्पणी की थी। इस दौरान उसने गंदी-गंदी गालियों को प्रयोग किया था। बाद में इस वीडियो की कड़ी आलोचना होने के बाद उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से उसे डिलीट कर दिया था। उसने साथ ही अपनी जान को खतरा भी बताया था। उसने अपने इस वीडियो को लेकर माफी भी मांगी थी। इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को शर्मिस्ता पनोली को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया। शर्मिस्ता पनोली के खिलाफ कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी
पुणे की लॉ छात्रा शर्मिस्ता पनोली पर आरोप है कि उसने एक वीडियो में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर बनाए वीडियो क्लिपों में कई ‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’ की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। शर्मिष्ठा पनोली ने इसमें कथित तौर एक विशेष धर्म को निशाना बनाते हुए ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की थी। साथ ही उसने रणवीर इलाहाबादी, बॉलीवुड खानों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने इस वीडियो क्लिप में भद्दी-भद्दी गालियां का भी प्रयोग किया था।
ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद कई लोगों ने उसपर कड़ी आपत्ति की। कुछ लोग उसके पक्ष में भी आए, जिनका कहना था कि वह एक सच्ची देशभक्त है।
वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि इन वीडियो क्लिप से लोगों में आक्रोश फैल गया और कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इस इंस्टाग्राम वीडियो से एक विशेष समुदाय के सदस्यों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अधिकारियों ने कहा कि शर्मिस्ता को कानूनी नोटिस देने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि कथित रूप से उनका परिवार फरार हो गया था।
बिना शर्त माफी मांगी
विवाद के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर माफी मांग ली थी। 15 मई जारी माफीनामे में उन्होंने लिखा, मैं बिना शर्त माफी मांगती हूं। मैंने जो कुछ भी कहा, वो मेरी निजी भावनाएं हैं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाही। इसलिए अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करती हूं। मैं सहयोग और समझदारी की अपेक्षा करती हूं। अब से, मैं अपने सार्वजनिक पोस्ट में सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर से माफी मागंती हूं। कृपया मेरी माफी स्वीकार करें।
गुरुग्राम पहुंची प. बंगाल कोलकाता पुलिस
वीडियो हटाए जाने और माफीनामे के बाद, कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके आधार पर पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस की एक टीम ने हरियाणा में शर्मिस्ता की लोकेशन को ट्रैक किया और गुरुग्राम पहुंच गई। इसके बाद कल रात को गार्डनरीच पुलिस स्टेशन की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पश्चिम बंगाल पुलिस शर्मिस्ता को शनिवार को कोलकाता लेकर पहुंची और उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया।
शमिस्ता के खिलाफ एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और केंद्रीय गृहमंत्री से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शर्मिस्ता के एक्स पर 50 हजार से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
#Social_Media_Influencer