
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जुलाई। डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के अंतर्गत् फसल बीमा प्रक्रिया जारी है। योजना के अंतर्गत् धान, बाजरा, मक्का, और कपास की फसल को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। खरीफ 2025 में प्रदेश सरकार द्वारा फसलों का बीमा करवाने की आज अंतिम तिथि है।
डीसी ने बताया कि जिले के जिन किसानों को खरीफ 2025 में अपनी फसलों का बीमा करवाना है, वे सभी किसान आज संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्यौरा के साथ संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र के माध्यम से अपना फसली बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल तंवर ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए कपास फसल के लिए प्रीमियम 5435.05 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान फसल के लिए 2124.98 रुपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा फसल के लिए 1024.36 रुपये प्रति हेक्टेयर और मक्का फसल के लिए 1089.74 रुपये प्रति हेक्टेयर रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत् किसानों की खड़ी फसल से लेकर कटाई तक फसल नुकसान में होने वाले जोखिमों की भरपाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल-हेल्प लाइन नंबर-14447, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम के कार्यालय की सांख्यिकी शाखा, उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालयों व खंड कृषि अधिकारी कार्यालयों पर संपर्क कर सकते हैं।