
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 मार्च। गुरुग्राम में होली के दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सेक्टर-69 में स्थित एक शराब ठेके का है। रात में ठेके सामने कुछ युवक स्कॉर्पियों से स्टट करते दिखाई दे रहे हैं। चालक स्कॉर्पियों को गोल-गोल घुमा रहा है और कार के पहियों से धूल आसमान में उड़ रही है। तभी एक युवक सन रूफ से बाहर निकला और ड्रिफ्ट मारती स्कॉर्पियो में केन से शराब पीता नजर आया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग डर कर ठेके के अंदर घुस गए। इन स्टंटबाज युवकों के दो वीडियो सामने आए हैं। वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद युवकों को पकड़ कर लिया था और एफआईआर दर्ज करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।
इस स्टंटबाजी के 2 वीडियो भी सामने आए हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़कर थाने ले जाया गया। बाद में उनकी जमानत हो गई। सामने आए पहले वीडियो में केवल स्कॉर्पियो ही ड्रिफ्ट मार मारती हुई नजर आ रही थी। चालक आगे के पहियों पर ड्रिफ्ट मार रहा था और ब्रेक लगने की तेज आवाज आ रही थी। जो वहां मौजूद लोगों को डरा रही थी।
7-8 बार गोल-गोल घूमी स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियों ठेके के सामने ड्रिफ्ट मारते हुए 7 से 8 बार घूमी। जब लगातार स्पीड बढ़ती और ब्रेक मारे जाते तो इससे टायरों से धूल उड़ती। इसके बाद चालक कार को रोक देता है। इस दौरान ब्रेक और एक्सीलरेटर की आवाज सुनकर लोग डर गए थे।
शराब पीता दिखा युवक
वहीं, दूसरे वीडियो में सनरूफ से बाहर निकला एक युवक शराब पीता हुआ। वही काली स्कॉर्पियो पहले की ही तरह ड्रिफ्ट मार रही है। ठेके सामने ड्रिफ्ट मार रही इस स्कॉर्पियो का सनरूफ खुला है और उसमें से एक युवक बाहर निकला हुआ है। उस युवक के हाथ में एक केन भी है। गाड़ी एक ही जगह पर गोल-गोल ड्रिफ्ट मार रही है और सनरूफ से निकला युवक शराब की केन वाले हाथ को ऊपर उठाता है और पीने लगता है। यह स्टंट काफी देर तक चलता है। इस दौरान मौके पर काफी शोर होता है और चारों ओर धुआं ही धुआं हो जाता है।
इस बीच, वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बोले कि स्कॉर्पियो के इस तरह स्टंट करने के दौरान हो रही तेज आवाज से कई लोग डर कर वहां से भाग भी गए थे। ठेके के पास स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वीडियो होली के दिन का है। एसपीआर रोड पर सेक्टर-69 की तरफ जाते हैं तो विंटेज लिकर इंपोरियम के नाम से यह शराब का ठेका है। यहां पर काले रंग की स्कॉर्पियो में शाम के वक्त कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। पहले वे गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे। उसके बाद उन्होंने कार स्टार्ट कर स्टंट करना शुरू कर दिया।
उस वक्त काफी लोग शराब लेने के लिए आए हुए थे। जैसे ही कार के ब्रेक की तेज आवाज आने लगी तो लोग डरकर भागने लगे। कुछ ग्राहकों ने ठेके के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। आसपास से राहगीर भी गुजर रहे थे, जो कार सवार युवकों के हुड़दंग को देकर दूर से निकल गए।
लोगों का आरोप है इस ठेके के बाहर यह रोज की घटना होने लगी हैं। यहां कई रिहायशी सोसाइटी हैं और बड़ी संख्या में शाम के वक्त यहां के निवासी पैदल निकलते हैं। ऐसे में इस तरह के खतरनाक स्टंट से राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है।
इस बीच, बादशाहपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो होली के दिन का है। सेक्टर-69 के शराब ठेके के बाहर कुछ युवकों ने कार से स्टंट किए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।