
एक अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 18 मार्च। भारत की प्रमुख प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किया इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक वृद्धि करने की घोषणा की है। यह वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होगी और यह मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े खर्चों में वृद्धि के कारण की जा रही है।
किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने इस मूल्य वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। हालांकि, इनपुट लागत और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण हमें अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक की वृद्धि करनी पड़ रही है। हम समझते हैं कि मूल्य वृद्धि ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, इसलिए किया ने बढ़ी हुई लागत का एक बड़ा हिस्सा खुद वहन किया है, जिससे ग्राहकों पर इसका कम से कम प्रभाव पड़े।
किया इंडिया अब तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 14.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस की 6.9 लाख यूनिट्स से अधिक बिक्री हुई है, इसके बाद सोनेट (5 लाख यूनिट्स), कैरेन्स (2.32 लाख यूनिट्स) और कार्निवल (15,000 यूनिट्स) का स्थान है।