
राव इंद्रजीत ने पूरा किया अपना वादा, 325 करोड़ की लागत से तैयार होगा 4 लेन हाईवे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम/नूंह, 25 जुलाई। मेवात के लोगों की लंबित मांग नूंह से फिरोजपुर राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे निर्माण की केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को इसके निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से टेंडर जारी कर दिए गए।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से बताया कि करीब 45 ाउ लंबे हाइवे के निर्माण में करीब 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी। फोरलेन हाईवे के निर्माण के बाद सड़क हादसों में कमी आएगी। वहीं, लोगों को राजस्थान जाने का सुगम रास्ता भी मिलेगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से इस योजना को पूरा करने का दो साल का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि हाईवे निर्माण के दौरान मालब और भादस गांव में बाईपास मनाने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा।
सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 45 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 248 ए पर करीब 9 फ्लाईओवर, आधा दर्जन अंडरपास सहित दो बाईपास बनाए जाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह से फिरोजपुरझिरका राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी के समक्ष जनता की इस मांग को कई बार रखा था। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान भी राव ने इस मुद्दे को जोर-शोर से गडकरी के सामने उठाया था।
राव ने कहा कि फोरलेन हाईवे के निर्माण के बाद सड़क हादसों में काफी कमी आएगी और लोगों का सफर राजस्थान की तरफ सुगम हो सकेगा।