
कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने जन्मदिन की पार्टी के दौरान मारपीट करने और चाकू से वार करके 32 वर्षीय युवक की आंख फोड़ने वाले आरोपी जिम संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नाथुपुर प्रभारी सुरेंद्र कुमार की टीम को 10 जुलाई को एक सूचना मेदांता हॉस्पिटल में लड़ाई-झगड़े में एक घायल के दाखिल होने के संबंध में प्राप्त हुई। पुलिस सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर डाक्टर ने घायल को कुछ भी बयान देने में असमर्थ बताया था।
जिसके बाद पुलिस 12 जुलाई को फिर हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर घायल रॉकी ने को बताया कि 9 जुलाई को वह अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में उसके घर (नाथुपुर) गया था। वह अपने अन्य दोस्त के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहा था। रात करीब 10 बजे उसके ही गांव नाथुपुर का रहने वाला नवीन भी वहां पर आ गया और उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौच करने लगा। उसने जब नवीन से कहा कि आप बड़े हो और जन्मदिन की पार्टी को में गाली-गलौच करके गलत कर रहे हो तो नवीन ने गुस्से में आकर उसकी आंख पर मुक्का मारा और अपनी जेब से एक चाकूनुमा नुकीला हथियार निकालकर उसके चेहरे व छाती पर वार किए। उसकी आंख से खून बहने लगा तो उसके दोस्त उसको स्कूटी पर बैठाकर हॉस्पिटल लेकर जाने लगे तो नवीन ने इनकी स्कूटी को रास्ते में रोक लिया और उसको व उसके दोस्तों को गाली देते हुए धमकी दी कि आज तो तेरे दोस्तों ने तुझे बचा लिया है आइंदा मिला तो जान से मार दूंगा। उसके दोस्तों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया। रॉकी के बयान पर पुलिस थाना डीएलएफ फेस-3 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में शिकातकर्ता की मेडिकल जांच के अवलोकन से पता चला कि उसकी आंख पूर्ण रूप से खराब हो गई है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धारा 118 (2) व 110 बीएसएन जोड़ी गई।
सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ इस मामले में 23 जुलाई को इस मामले में आरोपी नवीन (उम्र 40 वर्ष) निवासी को गांव नाथुपुर नजदीक तोताराम चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा नवीन को कल अदालत के सम्मुख पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान नवीन ने बताया कि वह गांव नाथुपुर में एक जिम का संचालन करता है और 9 जुलाई को वह गांव नाथुपुर में ही एक जन्मदिन की पार्टी में गया था। उसकी वहां मौजूद लड़कों के साथ गाली-गलौच हो गई थी। रॉकी ने उसको समझाने का प्रयास किया तो उसने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी।
नवीन के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े के 2 मामले, अवैध वसूली का एक मामला और जुआ खेलने व खिलाने के एक मामले समेत कुल 4 मामले गुरुग्राम में अंकित है।
पुलिस ने नवीन की निशानदेही पर इस मामले में वारदात में प्रयोग एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा नवीन को एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के उपरांत आज फिर से न्यायालय के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।