
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली। इस सीजन के तीसरे अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप (राइफल/पिस्टल) चरण के पहले दिन, म्यूनिख के ओलंपिक शूटिंग रेंज में मंगलवार (10 जून, 2025) को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एआरडब्ल्यू) और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एपीएम) स्पर्धाओं के फ़ाइनल्स आयोजित किए जाएंगे। इन दोनों स्पर्धाओं में भारत के तीन निशानेबाज विश्व कप में पदार्पण करेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने म्यूनिख विश्व कप के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की थी, जिसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और किरण अंकुश जाधव दो-दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
भारतीय पदार्पण करने वाले निशानेबाज़ों पर नजर
भारत की ओर से पहले दिन के दो पदक स्पर्धाओं में तीन निशानेबाज विश्व कप में पहली बार उतरेंगे। महिलाओं की स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन अनन्या नायडू पहली बार इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि पुरुषों की स्पर्धा में आदित्य मलरा और निशांत रावत पहली बार भाग लेंगे।
दूसरी भारतीय महिला एयर राइफल निशानेबाज आर्या बोरसे भी अपने सीनियर करियर के पहले वर्ष में हैं, लेकिन उन्होंने इस वर्ष के पहले दो विश्व कप चरणों (ब्यूनस आयर्स और लीमा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्तिगत फ़ाइनल में जगह बनाई और दो मिश्रित टीम रजत पदक भी जीते।
इन युवा निशानेबाज़ों के साथ दो बार की ओलंपियन और दो बार की व्यक्तिगत विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता एलावेनेल वलारिवन और एशियाई चैंपियनशिप विजेता व चार बार की विश्व कप पदक विजेता वरुण तोमर सीनियर प्रतिनिधित्व की भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रीय राइफल कोच दीपाली देशपांडे ने पूर्व-प्रतियोगिता प्रशिक्षण के दौरान कहा, “म्यूनिख की रेंज ज़्यादातर निशानेबाज़ों के लिए जानी-पहचानी है। वे यहां पहले भी यूरोपीय सर्किट के अन्य इवेंट्स के लिए आ चुके हैं, इसलिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी अच्छे से सेट हो चुके हैं और ट्रेनिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो देखते हैं आगे क्या होता है।”
राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जंग का कहना था, “स्कोर अच्छे हैं, सभी फिट और तैयार हैं, इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हैं। म्यूनिख की बात यह है कि यहां हमेशा बहुत बड़ा और मजबूत प्रतिस्पर्धी मैदान होता है, लेकिन अगर हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके, तो निश्चित ही पदक की दौड़ में रहेंगे।”
चुनौतियां
महिला एयर राइफल की क्वालिफिकेशन दो रिले में आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें से लगभग 118 खिलाड़ी पदक की दौड़ में हैं, जिनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं।
इन 118 में कोरिया की मौजूदा पेरिस चैंपियन बान ह्यो जिन, स्विट्जरलैंड की ऑड्री गोगनियात (पेरिस कांस्य पदक विजेता), चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन हान जियायु और अमेरिका की 2022 की विश्व चैंपियन एलिसन वीस शामिल हैं।
कड़ी चुनौती स्विट्जरलैंड की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ओलंपिक चैंपियन चियारा लियोन, अमेरिका की पेरिस रजत पदक विजेता सैगन मैडालेना और नॉर्वे की रायफल की दिग्गज जनेट हेग ड्यूस्टाड जैसी शूटरों से भी मिलेगी।
पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धा में चीन के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन शिए यू, इटली के दोनों पेरिस पदक विजेता फेडेरिको माल्डिनी और पाओलो मोना के साथ प्रतियोगिता शुरू करेंगे। इनके अलावा जर्मनी के पूर्व ओलंपिक चैंपियन क्रिश्चियन रेट्ज, सर्बिया के मिश्रित टीम ओलंपिक चैंपियन दामिर मिकेक, कोरिया के ली वोनहो (पेरिस में चौथे स्थान पर रहे) और टर्किये के यूसुफ डिकेच (मिश्रित टीम सिल्वर मेडलिस्ट) भी प्रमुख दावेदारों में हैं।
पुरुष पिस्टल स्पर्धा में कुल 135 प्रतियोगियों में से 117 पदक के लिए मुकाबला करेंगे।
अन्य भारतीय खिलाड़ी भी उतरेंगे पहले दिन
पहले दिन महिला 25 मीटर पिस्टल और पुरुषों की 3-पोजीशन टीम स्पर्धाएं भी शुरू होंगी। दक्षिण अमेरिका के दोनों चरणों में व्यक्तिगत रजत पदक जीत चुकीं इन-फॉर्म भारतीय तिकड़ी—मनु भाकर, ईशा सिंह और सिमरनप्रीत कौर बराड़—प्रारंभिक प्रिसिशन चरण में अच्छा स्कोर करने की कोशिश करेंगी।
इसी प्रकार पुरुष 3-पोजीशन टीम जिसमें पेरिस कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले, अनुभवी चेन सिंह और किरण जाधव शामिल हैं, मंगलवार को एलिमिनेशन राउंड में उतरेंगे। इसके बाद क्वालिफिकेशन और फ़ाइनल बुधवार को होंगे।