
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 फरवरी। फरीदाबाद में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान को लेकर स्थानीय निजी एफएम रेडियो द्वारा धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए खास मुहिम चलाई गई। जिसके तहत ‘छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का दिन है‘ स्लोगन लिखे बैनरों के साथ भीड़भाड़ वाले बाजारों और चौक पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं, इस जागरूकता पहल की जनता ने भी तारीफ की है।
दिखाई दे रही यह तस्वीर भीड़भाड़ वाले बाजारों की है, जहां स्थानीय निजी एफएम रेडियो द्वारा धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर प्रेरित करने के लिए एवं जागरूक करने के लिए खास मुहिम चलाई जा रही है जिसमें लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। निजी रेडियो के कर्मचारी आलोक अरोड़ा और रेडियो जॉकी आर जे किरण ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर इस बार पार्षद और मेयर के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से लोगों को जागरुक कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि यह छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का दिन है इसलिए वह देखभाल कर अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुने। उन्होंने कहा कि उनकी इस मुहिम की सब जगह, लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं, बैनर के साथ लोगों को जागरूक कर रहे बब्बू भाटिया ने बताया कि उसे खुशी है कि उसे इस मुहिम से जुड़ने का मौका मिला, जिसके चलते वह जगह-जगह जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरुक कर रहा है। जिसमें तमाम धार्मिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं। वहीं लोगों ने भी इस तरह मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस निकाय चुनाव में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अधिक से अधिक मतदान करेंगे।