
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी ने अंतिम राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोटों के अंतर से आगे रहकर जीत हासिल की।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी 13वें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 313632 वोट से आगे हैं।
तेरहवें राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 413036 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 99404 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी ग्यारहवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 306791 वोट से आगे हैं।
ग्यारहवें राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 404536 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 97745 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी दसवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 294416 वोट से आगे हैं।
दसवें राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 388708 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 94292 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी नौवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 261128 वोट से आगे हैं।
नौवें राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 347883 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 86755 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी आठवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 227768 वोट से आगे हैं।
आठवें राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 304434 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 76666 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी सातवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 206617 वोट से आगे हैं।
सातवां राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 2777566 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 70949 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी छठे राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 174863 वोट से आगे हैं।
छठा राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 232929 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 58066 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी पांचवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 145383 वोट से आगे हैं।
पांच राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 194073 वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 48690 मत हासिल हुए।
फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी चौथे राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 1,18,656 वोट से आगे।
तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण जोशी को मिले 41276 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को मिले 9519 वोट तो वहीं बसपा की मनसा पासवान को मिले 2063 वोट, चौथे नंबर पर आप प्रत्याशी निशा दलाल को मिले 2048 वोट
मेयर पद के लिए दूसरे राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को मिले 34007 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को मिले 8793 मत। तो वहीं बसपा की मनसा पासवान को मिले 2914 वोट। चौथे नंबर पर आप प्रत्याशी निशा दलाल को मिले 1922 वोट।
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 मार्च। फरीदाबाद में निकाय चुनाव की मतगणना का काम भारी सुरक्षा लेयर के बीच शुरू हो चुका है। सबसे पहले मेयर के चुनाव के लिए, वोटो की गिनती की जा रही है और मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्षद उम्मीदवारों के लिए मतगणना होगी। दयानंद महिला कॉलेज मतगणना केंद्र पर तैनात एसीपी ने बताया कि कई लेयर की सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि लगभग 2 बजे तक सभी परिणाम आ जाएंगे।
आपको बता दें कि फरीदाबाद में भाजपा और कांग्रेस समेत 6 मेयर पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वही 46 वार्डों में 221 उम्मीदवार अपने चुनावी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
जिले में चुनाव को लेकर मतगणना के लिए सात अलग-अलग जगह पर जो मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां काम से कम 16 से 20 राउंड की गिनती होगी।