
Bilkul Sateek News
मानेसर में पूरी सरकार फेल हुई, भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी ने दी मात
मानेसर नगर निगम राउंड-6 ( आख़िरी राउंड)
निर्दलीय डॉ इंद्रजीत यादव- 26393
बीजेपी उम्मीदवार सुंदरलाल -24100
मार्जन- 2293
गुरुग्राम, 12 मार्च। मानेसर मेयर पद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव भाजपा प्रत्याशी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। तीसरे राउंड की गिनती पूरे होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव को 14402 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को 10,017 मत पड़े हैं।
दूसरा राउंड- निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंदरजीत यादव – 7932 वोट
भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल यादव – 7794 वोट
डॉ. इंद्रजीत यादव 138 वोटों से आगे
पहला राउंड – निर्दलीय उमीदवार इंद्रजीत यादव आगे
भाजपा उमीदवार सुंदर लाल दूसरे नंबर पर