
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में आज घोषित परिणामों में ज्यादातर वार्डों में जहां कमल खिला है, वहीं निर्दलियों ने भी अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाई है। वहीं प्रमुख विपक्ष दल कांग्रेस को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा है। जेजेपी भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसके खाते में भी मात्र एक सीट आई है।
गुरुग्राम निगम में कुल 36 वार्ड हैं। इनमें से 22 नंबर वार्ड पर पहले ही भाजपा प्रत्याशी विकास यादव र्निविरोध चयनित हुए हैं। 36 वार्डों में 24 पर भाजपा प्रत्याशियों और 10 पर निर्दलियों की जीत हुई है।
1 सुंदर सिंह बीजेपी
2 ज्योत्सना विपिन यादव बीजेपी
3 राकेश यादव, निर्दलीय
4 प्रदीप कुमार कदम,निर्दलीय
5 राम अवतार राणा,जेजेपी
6 सतपाल झांगु,कांग्रेस
7 दिनेश दहिया, निर्दलीय
8 नरेश कटारिया बीजेपी
9 अवनीश राघव,निर्दलीय
10 महाबीर,निर्दलीय
11 कुलदीप यादव,बीजेपी
12 रुचि,निर्दलीय
13 पवन कुमार, बीजेपी
14 प्रथमचंद्र वशिष्ट,बीजेपी
15 भारती हरसाना,बीजेपी
16 विक्रमजीत सिंह,बीजेपी
17 नेहा देवतलाल,निर्दलीय
18 ज्योति सुमित जैलदार, बीजेपी
19 राज सिंह अमित बीजेपी
20 नारायण भड़ाना, बीजेपी
21 सोनिया यादव,बीजेपी
22 विकास यादव,बीजेपी (र्निविरोध)
23 कुणाल यादव,निर्दलीय
24 आरती यादव,बीजेपी
25 अनूप कुमार बीजेपी
26 सुनीता रानी,बीजेपी
27 आशीष गुप्ता, बीजेपी
28 धर्मबीर भंगरोला,बीजेपी
29 उषा जितेंद्र वर्मा,बीजेपी
30 मधु बत्रा,बीजेपी
31 दिलीप साहनी बीजेपी
32 विजय परमार,बीजेपी
33 सारिका भारद्वाज,निर्दलीय
34 सुरेखा,बीजेपी
35 परमिंदर कटारिया,निर्दलीय
36 रेखा,बीजेपी