
photo source: social media
Bilkul Sateek News
कैथल, 15 मार्च। हरियाणा के कैथल जिले में होली के दिन कई घरों में मातम पसर गया। यहां हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, होली खेलते हुए लड़ाई झगड़ों में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से भी कई गंभीर बताए जा रहे हैं। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस बीच, पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलेभर में 40 अलग-अलग मामले सामने आए, जिनमें 25 सड़क हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है।
होली के दौरान नशे में धुत लोगों ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। किसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी पलटा दी तो किसी को किसी वाहन ने कुचल दिया। कई जगहों पर बाइक और कारें पेड़ों या खंभों से जा टकराईं। मृतकों की पहचान बिहार निवासी जगदीश के 45 वर्षीय पुत्र रविंद्र, गुहना निवासी हरि चंद्र के 42 वर्षीय पुत्र राधे श्याम, देवांशु (16 वर्ष), क्योडक निवासी संजय के पुत्र संजय और क्योडक के निवासी हुकम सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अमरिंदर के रूप में हुई है।
कैथल के नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी देखी गईं। सड़क हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पताल पहुंचते रहे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायलों के इलाज में जुटे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।