
image file source: social media
image file source: social media
रोहतक : गद्दी खेड़ी रोड पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 26 वर्षीय नीलम (गद्दी खेड़ी निवासी) और 64 वर्षीय जयवीर (मदीना निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे में बाइक सवार युवक और ऑटो में सवार छह अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस कार चालक की पहचान के प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गद्दी खेड़ी रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।