
चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। पार्टी हाईकमान ने बीके हरिप्रसाद को नया प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले दीपक बाबरिया इस पद पर थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही उनके हटाए जाने की अटकलें चल रही थीं।
बेंगलुरु निवासी 70 वर्षीय बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। इससे पहले भी वह 2013 में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं। उन्हें कर्नाटक की राजनीति में भी मजबूत पकड़ माना जाता है, और वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी रह चुके हैं।
हरिप्रसाद राज्यसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और एक समय राज्यसभा के सभापति पद के उम्मीदवार भी थे, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं।
पूर्व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पहले ही अपना इस्तीफा सौंप चुके थे। उनकी जगह राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र बघेल को हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया था, जिन्होंने हाल ही में राज्य की राजनीतिक स्थिति पर रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी थी।
निकाय चुनाव के बीच इस बदलाव को कांग्रेस संगठन में नए सिरे से मजबूती लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बीके हरिप्रसाद के अनुभव और राजनीतिक पकड़ को देखते हुए, पार्टी को उम्मीद है कि वे हरियाणा में कांग्रेस को नए नेतृत्व और रणनीति के साथ आगे बढ़ाएंगे।