
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। पुलिस लाइन में कल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों ने जमकर फूलों की होली खेली। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार होली पर्व की शुभकामना देने व होली खेलने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। इस विशेष आयोजन में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन ने गुरुग्राम के विभिन्न थानों, पुलिस कार्यालय से आए हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फूलों के साथ होली खेली और एक दूसरे को शुभकामना दी। होली के पर्व की गरिमा व सौहार्द को ध्यान रखते हुए फूलों से एक-दूसरे का स्वागत किया गा तथा सभी ने एक-दूसरे के साथ फूलों से होली खेली।
इस दौरान डॉ. अर्पित जैन ने सभी गुरुग्रामवासियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली एक सद्भावना, प्यार और मिलन का त्यौहार है। इस त्यौहार को आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सद्भावना पूर्ण रूप से मनाएं और किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी ना करें। गुरुग्राम पुलिस ने होली के इस पावन पर्व को सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए विशेष ड्यूटियां लगाई है।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली पर्व भाईचारे व प्रेम को दर्शाता है, इसलिए इस पर्व की गरिमा व सौहार्द को कायम रखते हुए प्रेम के साथ मनाए। किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी व उपद्रव ना करें। किसी भी प्रकार से ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आपसी प्रेम, भाईचारे, सौहार्द, धार्मिक, सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। अतः सभी होली के पावन पर्व की गरिमा को कायम रखते हुए होली का पर्व मनाएं।
पुलिस आयुक्त ने हुड़दंगबाजी व उपद्रव करने वालों तथा असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रेम व आपसी भाईचारे के इस त्यौहार की आड़ में कोई भी किसी भी तरह से कानून व्यवस्था, शांति, आपसी सौहार्द व भाईचारे को बिगाड़ने का कार्य करता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष ड्यूटियां लगाई गई है। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा, जो आपसी भाईचारे, सौहार्द, शांति व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य करेगा। अतः सभी प्रेम के साथ होली पर्व मनाएं। गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव 24 घंटे तत्पर है।
समारोह में पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी व उनके परिजन भी उपस्थित थे।