
file photo source : social media
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम में सोमवार देररात कुछ लोगों ने ट्रांसपोर्टर से गाली-गालौच करते हुए हवाई फायर किए और उसके कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ट्रांसपोर्टर ने मंगलवार को इसकी शिकायत थाना फर्रुखनगर में की। शिकायत में ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया कि उसका फाजिलपुर बादली में ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। सोमवार रात लगभग 8.45 बजे फाजिलपुर बादली का रहने वाला बीरपाल उसके ऑफिस के सामने आकर गाली-गलौज करने लगा। बीरपाल को मना किया परंतु वह नहीं माना। जिसके बाद उसने बीरपाल को गांव की तरफ भेज दिया। कुछ देर बार बीरपाल अपने बेटे के साथ आया और उसके साथ फिर से गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद देररात करीब 11.30 बजे बीरवाल अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ उसके ऑफिस आया और गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर किए तथा उसके ऑफिस में आग लगा दी।
अपराध शाखा फर्रुखनगर व थाना फर्रुखनगर की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते इस मामले में कल ही 4 आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान बीरपाल निवासी गांव फाजिलपुर बादली, महेश निवासी गांव फाजिलपुर बादली, विशाल निवासी कलिंगा जिला भिवानी व राकेश निवासी गांव ताजनगर गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस ने बीरपाल व महेश को फाजिलपुर बादली और आरोपी विशाल व राकेश को फर्रुखनगर से पकड़ा।
पुलिस जांच में पता चला कि बीरपाल शराब पीकर शिकायतकर्ता के ऑफिस पर आया और नशे में गाली-गलौच करने लगा तो शिकायतकर्ता ने उसको वहां से धक्का देकर भगा दिया, जिसकी रंजिश रखते हुई आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ झगड़ा करने व आग लगने की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में गोली चलाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।