
file photo source: social media
दृश्यता हुई काफी कम, सड़कों पर वाहन चलाना हुआ मुश्किल
कोहरे से गेहूं को फायदा होने की उम्मीद
बरसात से होगा सोने पर सुहागा
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 25 दिसंबर। झज्जर क्षेत्र में आज सुबह से छाई घने कोहरे की चादर से जहां दृश्यता काफी कम हो गई। वहीं, वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों की माने तो घने कोहरे की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका यह भी कहना था कि दृश्यता कम होने की वजह से सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं दे रहा है और उन्हें वाहनों की धीमी गति से ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।
उधर, किसानों का कहना था कि सर्दी के इस मौसम में बेशक देरी से कोहरे की शुरुआत हुई है, लेकिन यह फसलों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। उनका यह भी कहना था कि इस मौसम में पड़ने वाले कोहरे से गेहूं की फसल को काफी फायदा होने की उम्मीद है। किसानों के अनुसार सर्दी के इस मौसम में अभी और ज्यादा कोहरा पड़ने की उम्मीद है। यदि कोहरे के साथ-साथ थोड़ी बरसात भी हो जाए तो गेहूं की फसल को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोहरे से सरसों की फसल को कम बल्कि गेहूं की फसल को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।