लड़ायन गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में की शिरकत
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 21 मार्च। प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत पुलिस की पहल के अंतर्गत् एसीपी अखिल कुमार गांव लडायन पहुंचे। एसीपी ने कल यहां बुद्धो माता के मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत की। एसीपी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैं। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी का चलन बढ़ रहा है। नौजवान बच्चे शौक-शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट और अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।
इस दौरान मास्टर राजरूप जाखड़, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन सतपाल जाखड़, सूबेदार चंद्रवीर, सूबेदार धर्मवीर, दिलबाग सिंह, राजेश प्रधान और सरपंच प्रतिनिधि सितार सिंह भी मौजूद थे।



