पूर्व मंत्री भुक्कल ने झज्जर के विकास को लेकर सरकार को घेरा
कहा- विपक्ष का हलका होने की वजह से सरकार कर रही है भेदभाव
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 21 मार्च। झज्जर जिले और खासकर झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से खस्ताहाल सड़कों का दंश झेल रहे हैं। इन खस्ताहाल सड़कों की वजह से जहां आवागमन में भारी परेशानी रहती है वहीं आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते है। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद शहर व क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधर नहीं पा रही है। इसी का मुद्दा विधानसभा में झज्जर की कांग्रेस विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी गीता भुक्कल ने कल जोर-शोर से उठाया है। भुक्कल ने झज्जर विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर एक तरह से सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि वैसे तो प्रदेश की भाजपा सरकार बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का विकास कराने की बात कहती है। लेकिन इन वादों में कितनी सच्चाई है इस बात की बानगी झज्जर जिले की खस्ताहाल सड़कों को देखकर मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से झज्जर शहर व क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का मामला विस में उठाती रही है। फोटो भी खिंचवाकर उन्होंने विस में सत्र के दौरान दिखाए है, लेकिन यहां संबंधित विभाग के मंत्री से आश्वासन तो मिला परंतु इस बारे में हुआ कुछ भी नहीं। उन्होंने झज्जर की बहादुरगढ़ रोड़ वाली सड़क, शहर के सिलानी गेट से लेकर कुलदीप सिंह चौक तक वाली सड़क, झज्जर से कस्बा बहू जाने वाली सड़क जोकि छुछकवास, मातनहेल, सासरौली, झाड़ली और खानपुर खुर्द से होते हुए जाती है, छुछकवास बाईपास, मातनहेल से साल्हावास जाने वाली सड़क को खस्ताहाल बताते हुए कहा कि यहां वाहन चालकों के साथ-साथ आमजन को भी भारी परेशानी है। लेकिन सरकार विपक्ष का हलका होने की वजह से इस और कतई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके इलाके के विकास की सुध ले अन्यथा वह सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे।



