
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी में भरकर अवैध शराब ले जा रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास 34 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को पुलिस चौकी धनकोट प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार को सूत्रों से अवैध शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक गाड़ी समेत राजेश सैनी निवासी गांव हेमराजपुर जिला नीमकाथाना (राजस्थान) को द्वाराका रोड़ नजदीक बसई चौक से पकड़ा।
पुलिस उसके पास से 2 पेटी बीयर, 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने थाना राजेंद्रा पार्क में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शराब को झज्जर से बिहार ले जाया जाना था, परंतु पुलिस ने उसे शराब से भरी गाड़ी समेत पहले ही पकड़ लिया। पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।