
Bilkul Sateek News
हिसार, 19 अप्रैल। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पॉवर कट का समय बदल दिया है। पॉवर कट का समय ग्रामीण क्षेत्रों में बदला गया है। गेहूं की कटाई को लेकर ये माह किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।
बिजली निगम के नए शेडयूल के अनुसार अब हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में शाम को 7 बजे से लेकर सुबह साढ़े 6 बजे तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। वहीं सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक फिर बिजली रहेगी। फिर शाम साढ़े 4 बजे से लेकर 7 बजे बिजली बंद रहेगी।