
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 15 मई। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गुरुग्राम जोन के सीनियर ड्रग्स कंट्रोल आफिसर परविंदर मलिक पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से परविंदर मलिक से लाइसेंसिंग अथॉरिटी छीनी ली है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कल आयुक्तखाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पंचकुला को आदेश जारी करते हुए गुरुग्राम जोन के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी परविंद्र मलिक से लाइसेंसिंग अथॉरिटी वापस लेने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि परविंद्र मलिक के खिलाफ काफी शिकायत मिल रही थीं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।