
सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान फरीदाबाद पहुंचे
विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान को भेजा
हाईकमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष का नाम
सरकारी मकान खाली ना करने वाले अपने नेताओं पर बोले भाजपा
रानियां में ईवीएम चेकिंग के नाम पर धोखा
दिल्ली में भाजपा का नामोनिशान नहीं, आप को हराकर सरकार बनाएगी कांग्रेस
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 15 जनवरी। हरियाणा कांगे्रस ने आज होटल गैंगरेप मामले में भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो भाजपा अपने प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ एक्शन लेकर दिखाए। बडौली के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कसौली स्थित एक होटल में जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। कसौली थाने में बडौली और सिंगर राॅकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद दीपेंद्र दीपेंद्र हुड्डा के साथ फरीदाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान को भेज दिया है। अब उस पर निर्णय हाईकमान लेगा। सरकारी मकान खाली करने के मामले में उदभान ने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबां में झांके। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग रानियां में ईवीएम चेकिंग के नाम पर केवल धोखा दे रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्हांेने कहा कि वहां पर भाजपा दूर तक रेस में नहीं है। वहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच में है। इस बार दिल्ली में कांग्रेस वापस आ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने नेता प्रतिपक्ष के न चुने जाने को लेकर कहा कि सभी विधायकों ने बैठक कर नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान को भेज दिया है। हाई कमान को अब नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करना है, जो जल्द हो जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ में 70 नंबर कोठी के खाली न करने को लेकर कहा कि बिना मतलब के भाजपा के नेता कोठी को चर्चा में लेकर आ रहे हैं, जबकि वह कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अलॉट है और जल्द ही कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। फिर कोठी पर इतना विवाद क्यों। उन्होंने भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रवेश वर्मा 8 महीने से कोठी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इसके अलावा और कई ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में कोठियों में रह रहे हैं लेकिन उन पर भाजपा बताए कि कितनी पेनल्टी कब लगाई है।
रानियां में ईवीएम चेकिंग के नाम पर मॉक पोल कराने के बारे में पूछने पर उदयभान बोले कि बजाए ईवीएम चेक कराने के लिए प्रशासन मॉक पोल करा रहा है। प्रशासन को उम्मीदवार की मौजूदगी में पहले चेकिंग वाली ईवीएम सील कराने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया। यह धोखा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उदयभान ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस नेताओं की एक महीने पहले ही जिम्मेदारी लगा दी गई थी। हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली में प्रचार प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा कहीं दूर तक नहीं है। उनकी लड़ाई केजरीवाल से है और कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी।