
व्यापार मंडल और बार एसोसिएशन ने सौंपा संयुक्त ज्ञापन
शहर के विकास की ओर ध्यान देने की उठाई मांग
झज्जर (विनीत नरूला), 23 जनवरी। जिला मुख्यालय बनने के 28 वर्ष बाद भी पिछड़े झज्जर शहर की समस्याओं को उजागर करने के लिए शहर के व्यापारियों और वकीलों ने संयुक्त बीड़ा उठाया है। हरियाणा व्यापार मंडल झज्जर के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा और बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक गोयल के नेतृत्व में दोनों ही संगठनों के सदस्यों का शिष्टमंडल आज डीसी प्रदीप दहिया से मिला और शहर की मूलभूत समस्याओं और रेलवे से संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। संगठनों ने एक संयुक्त ज्ञापन सीएम ओर रेल मंत्री के नाम भी डीसी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि झज्जर का अधिकांश व्यापारी मॉल लाने के लिए दिल्ली पर निर्भर है। लेकिन दिल्ली को जोड़ने वाली बहादुरगढ़ रोड के खस्ता हाल होने के कारण व्यापारियों को गुरुग्राम आदि शहरों के लंबे रस्ते से दिल्ली जाना पड़ता है। व्यापारियों ने इस मार्ग को फोर लेन कर नया एवं मजबूत बनाने के मांग की। वहीं बीते करीब सात साल से पुराने बस स्टैंड पर खाली पड़ी पांच एकड़ जमीन पर मॉल, पार्किंग, शॉपिंग कांपलेक्स, थियेटर बनाने की मांग की ताकि पिछड़े झज्जर क्षेत्र का विकास हो सके।
व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य बाजारों के चौराहों पर कैमरे लगवाए और शहर के चारों तरफ महिलाओं, बुजुर्गों और व्यापारियों की सुविधा के लिए चार अति आधुनिक सुविधायुक्त शौचालय बनवाए। व्यापारियों व वकीलों ने झज्जर में लंबी दूरी की रेल गाड़ियों के झज्जर में ठहराव की मांग भी की।
इस मौके पर एडवोकेट भूपेंद्र नांदल, एडवोकेट अजय यादव, मनोज गर्ग, डॉक्टर गौतम आर्य, सुभाष वर्मा सतपाल सैनी, विजय छपारिया, हैप्पी मेहरा सहित अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे।