
नगर पालिका कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
पहले सरकारी कर्मियों व अधिकारियों पर लागू हो
ठेकेदार बिना काम किए दिखा देते हैं सबकुछ चंगा
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन को सौंपेंगे ज्ञापन
रोहतक, 30 जनवरी। पोर्टल पर हाजिरी के खिलाफ रोहतक के सफाई कर्मचारी पूरी तरह से लामबंद हो गए हैं। जिला स्तरीय बैठक में सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि रोहतक की चरमराई सफाई व्यवस्था के पीछे ठेकेदारी प्रथा है। ठेकेदार बिना काम किए ही काम दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर हाजिरी की नीति सबसे पहले सरकारी कर्मियों और अधिकारियों पर लागू की जाए। सफाईकर्मी इसको लेकर सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।
हरियाणा सरकार की पोर्टल हाजिरी की नीति को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ ने कल निगम कार्यालय में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की। नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय बिड़लान ने बताया कि रोहतक की चरमराई सफाई व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण ठेकेदारी प्रथा है ठेकेदार बिना काम किए काम दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि जो पोर्टल पर हाजिरी की नीति नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारियों के लिए लाई गई है यह पहले और भी सरकारी विभागों की कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी लंबित मांगों को लेकर 30 जनवरी को सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन भी देंगे। आयोग के अध्यक्ष 30 जनवरी को रोहतक में होंगे।