
Image source social media
यमुनानगर: यमुनानगर के मॉडल टाउन के बड़े बारदाना कारोबारी के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। टीम ने कारोबारी के अवास को कब्जे में लेकर जांच की। इस दौरान कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। बताया गया कि कारोबारी प्रॉपर्टी और बिल्डिंग डेवलेपिंग का काम भी करता है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम बिल्डर के घर पहुंची थी। टीम ने पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है मॉडल टाउन यमुनागनर में बारदाना कारोबारी का आवास है।
जानकारी के अनुसार इसके अलावा कारोबारी के पंचकूलां स्थिति आवास पर भी छापेमारी की गई है। कारोबारी का प्रॉपर्टी और बिल्डिंग का कारोबार है। विभाग की टीमों ने कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में फ़ोर्स भी तैनात की गई थी।