
चंडीगढ़: उत्तराखंड, हिमाचल समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ ही कोहरा लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान लगाया गया है।
हरियाणा के कई जिलों में आज शीतलहर के साथ ही घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21-22 जनवरी के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।