
चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 इसी वर्ष लागू की जाएगी। इसके तहत 14,000 सरकारी स्कूलों के 22 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि करीब 1 लाख शिक्षकों का तबादला टीचर ट्रांसफर पॉलिसी केतहत 31 मई तक पूरा किया जाए। शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर उनके जिले के ब्लॉक के स्कूलों में तैनात किया जाएगा, ताकि स्कूलों का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में पदों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे 7 मार्च तक पूरा किया जाएगा। पहले चरण में पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में शिक्षकों का तबादला होगा, इसके बाद अन्य सरकारी स्कूलों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल एजुकेशन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 1,497 पीएम श्री, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। इन स्कूलों में कंप्यूटर लैब, अटल लैब, वोकेशनल लैब और ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बजट जारी कर मार्च 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में खेल मैदानों और खेल उपकरणों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी स्कूल प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी जाएगी कि उनके स्कूल में खेल मैदान की क्या स्थिति है, अब तक कितने पदक जीते गए हैं और पीटीआई व डीपीई शिक्षकों का इसमें क्या योगदान रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उनकी नियमित मॉनिटरिंग होगी। इसके अलावा, स्कूलों में साइंस लैब की संख्या बढ़ाने और आर्ट-क्राफ्ट से जुड़े छात्रों की प्रतिभा निखारने पर जोर दिया जाएगा। इस बैठक में स्कूल एजुकेशन प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन जितेंद्र दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।