
भिवानी: भिवानी बस स्टैंड पर जमकर लात-घूंसे चले। यह झगड़ा सवारियों को बैठाने को लेकर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सवारियां बैठाने को लेकर रोडवेज व प्राइवेट बस चालक परिचालकों में आपस में झगड़ा हो गया।
दोनों गुटों में बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर आपस में लात गुस्से चले। जिसमें दोनों गुटों के चालक परिचालक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
सोमवार सुबह हांसी बस स्टैंड से एक निजी बस सवारियों को लेकर चली। उसके बाद रोडवेज बस भी अपने निर्धारित समय पर हांसी से चली। गांव जीताखेड़ी में रोडवेज बस को निजी बस मिली। सवारियों के चक्कर में बस धीरे चलाने की बात पर बहस हो गई।
कुछ दूर तक ऐसा ही चलता रहा। लेकिन, जैसे ही बवानीखेड़ा बस स्टैंड के पास पहुंची बसों के चालक-परिचालक के बीच इसी बात को लेकर लात झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। आसपास मौजूद लोगों मामले को किसी तरह शांत कराया।