
चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित होंगे। इस बीच, हरियाणा सरकार ने अर्बन लोकल बॉडी (ULB) विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। सरकार ने करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले देर रात किए हैं। अर्बन लोकल बॉडी विभाग में किए गए इस फेरबदल में सचिव, ईओ, एक्सईएन और एसडीओ जैसे प्रमुख पदों के अधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में देर रात आदेश जारी किए गए हैं।





