
: जागरूकता कार्यक्रम में अपराधों की सजा के बारे में बताया
गुरुग्राम: 22 जनवरी। महिला निरीक्षक नेहा राठी प्रबंधक महिला थाना पश्चिम की पुलिस टीम ने आज श्वेता इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड उद्योग विहार गुरुग्राम व न्यूकबेटे इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड उद्योग विहार फेज-1 गुरुग्राम में दो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला,बच्चों विरूद्ध अपराध, साइबर अपराध आदि ) की पहचान, अपराधों से बचाव व अपराध होने पर क्या करें आदि के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ,बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम आदि) के बारे में भी जानकरी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स, स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक करने पर सभी ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की है।