
कार सवार हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
अंबाला, 25 जनवरी। यहां के नारायणगढ़ के आहलुवालिया पार्क के पास कार सवार तीन-चार हमलावरों ने बसपा नेता हरबिलास को गोलियो से भून डाला और उनके दो साथी घायल हो गए। गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा। बसपा नेता के पांच गोलियां लगीं, उनकी मौके मौत हो गई। 41 वर्षीय हरबिलास रज्जूमाजरा नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे। वारदात शहर के बीचों-बीच आहलुवालिया पार्क के पास कल शाम करीब सवा सात बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही गाड़ी में बैठे थे। इस दौरान दूसरी कार से आए तीन से चार हमलावरों ने मौका मिलते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हरबिलास व उसके साथी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इस दौरान हरबिलास के सीने में पांच गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। उसके एक साथी चुन्नु डांग को एक गोली लगी। उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित बदमाशों से हुई हाथापाई में घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी से पूछताछ की। पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया, जिससे हमलवारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है। एसपी ने बताया कि मौके पर सबूतों को जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक ही जूतों की दुकान में छिपने की कोशिश की लेकिन यहां भी हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और तीन से चार गोलियां मार दीं। इसके बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।