
चंडीगढ़, 14 फरवरी। डंकी रूट से अमेरिका गए 119 भारतीय लेकर अमेरिका का सैन्य विमान भारत आ रहा है। वह कल (15 फरवरी) अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। पिछले दस दिन के भीतर दूसरी बार अमेरिका सैन्य विमान अवैध रूप से अमेरिका गए भारतीयों को लेकर आ रहा है।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि अमृतसर के एयरपोर्ट पर 15-16 फरवरी को दो सैन्य विमान लैंड करेंगे।, जो फ्लाइट 15 जनवरी की रात को 10 बजे अमेरिका से आएगी। इसमें 119 भारतीय सवार होंगे। इस फ्लाइट में सबसे ज्यादा 67 नागरिक पंजाब होंगे। दूसरी फ्लाइट में 33 नागरिक हरियाणा, आठ गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो गोवा, दो-दो महाराष्ट्र और राजस्थान व एक शख्स हिमाचल और एक ही व्यक्ति जम्मू और कश्मीर से होगा।