
सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद और कम करोलबाग में हुआ
एक एग्जिट पोल में आप को बहुमत का अनुमान
भाजपा और आप के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
दिल्ली, 5 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान खत्म हो गया है। कुल 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
अब उम्मदवारों का 8 फरवरी को भाग्य का फैसला होगा। दिल्ली में 70 सीटों पर कुल 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद में 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग में 47.40 प्रतिशत सबसे कम मतदान हुआ। जैसी चुनाव खत्म हुआ वैसे ही नौ एग्जिट पोल्स पर विधानसभा चुनाव का परिणाम आने शुरू हो गए। नौ एग्जिट पोल्स में आठ में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा। वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर आ रही और कांग्रेस को एक सीट दी हुई। माइंड ब्रिक में के एग्जिट पोल में आप को 44 से 49 के बीच सीट मिलने के आसार हैं, जबिक भाजपा को 21 से 25 सीट मिलने का अनुमान है।
दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा में देर रात में भाजपा और आप के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान आप के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया बुरी तरह घायल हुए ।आप समर्थकों का आरोप है कि भाजपा के कार्यालय के सामने से गुजरने के दौरान लाठी ,डंडे फेंक कर हमला किया। वहीं भाजपा के लोगों ने आरोप लगाया कि आप समर्थकों के लोगों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की है। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।