
file photo source: social media
पिस्टल, जिंदा कारतूस, रॉड व टॉर्च बरामद
गुरुग्राम, 02 फरवरी। पुलिस टीम ने हथियार के बल पर राहगीरों के साथ लूटपाट की साजिश रचने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, रॉड व टॉर्च बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि घाटा गांव से फरीदाबाद रोड पर चार युवक हथियार के बल पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस टीम ने विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना में बताए गए स्थान पर रेड की, जहां पर चार युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवकों से हथियार बरामद हुए। इनकी पहचान सोनू उर्फ चिड़ीमार निवासी गांव कापसहेड़ा, दिल्ली, एस्टोनिश उर्फ लबलू निवासी वाटिका कुंज पार्ट-दो भोंडसी, गुरुग्राम, रवि प्रकाश उर्फ छोटा भोला निवासी हरि नगर, गुरुग्राम व जीतू उर्फ पबजी निवासी अंजना कॉलोनी, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपियों से पिस्टल, जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड व टॉर्च बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू ने गुरुग्राम से चोरी की चार अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस रिकॉर्ड में ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू पर चोरी करने, गैंबलिंग एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत में सात अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। आरोपी एस्टोनिश उर्फ लबलू पर चोरी,लूट करने के तहत तीन अभियोग गुरुग्राम में अंकित है तथा आरोपी रवि प्रकाश पर चोरी करने के तहत छह अभियोग गुरुग्राम में अंकित है।