
photo source social media
दिल्ली के शिवम शर्मा ने 33 रन देकर पांच विकेट झटके
रेलवे के सांगवान ने 55 रन देकर चार विकेट लिए
दिल्ली, 01 फरवरी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एलिएट ग्रुप चार के मैच में तीसरे दिन आज दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से पराजित कर दिया। रेलवे ने पहली पारी में 241और दूसरी पारी 114 रन पर ढ़ेर हो गई। दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए।
दिल्ली आज सुबह 334 रन आगे खेलना शुरू किया। नाबाद सुमित माथुर 86 रन बनाकर कर आउट हो गए। हिमांशु सांगवान ने उन्हें पगबाधा आउट किया। सुमित शर्मा ने 18, एस.सैनी 20 रन बनाकर नाबाद बनाए। मनी ग्रेवाल शून्य पर आउट हो गए। रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए। करन यादव ने 104 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। आर.शर्मा, ए.बी.चौधरी,के.शर्मा को एक-एक विकेट लिया। रेलवे की दूसरी की शुरुआत खराब रही। सूरज आहूजा एक रन पर आउट हो गए। वी.सिंह 12,एम.सैफ 31,यू.यादव 18,ए.बी.चौधरी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। रेलवे की पूरी टीम 114 रन पर आउट हो गई। दिल्ली की ओर से शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 11 ओवर में 33 रन बनाकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। नवदीप सैनी, एस.शर्मा, शिवम ग्रेवाल, ए.बडोनी को एक-एक विकेट मिला।