
file photo source: social media
17 वर्षीय दीक्षित की हत्या की गुत्थी सुलझी
पत्थर से कुचल कर मारा डाला था आरोपियों ने
आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर
गुरुग्राम, 02 फरवरी। यहां स्थित जेबीएम कंपनी सेक्टर-37 बी के पीछे खाली जगह में मिली किशोर की हत्या में पुलिस टीम ने कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को चार दिन रिमांड पर लिया है।आरोपी पुराने लड़ाई-झगड़े में समझौता कराने बात कहकर किशोर को साथ ले गया और शराब पीने के बाद आरोपियों ने किशोर की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने थाना सेक्टर-10 में एक लिखित शिकायत दी कि उसके 17 वर्षीय बेटा दीक्षित 28 जनवरी से लापता है। शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीम को 29 जनवरी को सूचना मिली की कि जेबीएम कंपनी सेक्टर-37 बी के पीछे खाली जगह में किशोर की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। पुलिस टीम ने गुमशुदा 17 वर्षीय लड़के के परिजनों को बुलाकर मृतक की पहचान करवाई गई, जिन्होंने मृतक की पहचान दीक्षित उम्र-17 वर्ष निवासी सरस्वती एंक्लेव, गुरुग्राम के रूप में कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियोग में हत्या से संबंधित धारा जोड़ दी। अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कल एक आरोपी को आजमगढ़ (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय साहिल निवासी गांव थेकमा जिला आजमगढ़ (उप्र) हाल निवासी सरस्वती एंक्लेव, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पुराने लड़ाई झगड़े के कारण आरोपी तथा उसके अन्य साथियों ने दीक्षित की हत्या की साजिश रची थी। साजिश के अनुसार 28 जनवरी की शाम को आरोपी साहिल अपने अन्य साथियों के साथ दीक्षित को आपसी समझौता करने की बात कहकर अपने साथ ले गया तथा 28-29 जनवरी की रात को शराब पीने के बाद उन्होंने पत्थर से चोंटे मारकर दीक्षित की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।