
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। भारत के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसे ISO 31000:2018 प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह वैश्विक मान्यता कंपनी की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक संगठित, सक्रिय और प्रभावी तरीके से जोखिमों की पहचान, मूल्यांकन और नियंत्रण सुनिश्चित कर रही है।
ISO 31000:2018 एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है, जो संस्थाओं को संभावित जोखिमों की पहचान करने, उनके प्रभाव का विश्लेषण करने और प्रभावी नियंत्रण रणनीतियां लागू करने में मार्गदर्शन करता है। इस प्रमाणन को प्राप्त कर सिग्नेचर ग्लोबल ने यह सिद्ध किया है कि उसने सभी प्रमुख विभागों—जैसे कि विकास और निर्माण, कानूनी, बिक्री, विपणन, व्यवसाय विकास, सीआरएम, सुविधाएं, आईटी, मानव संसाधन, वित्त, संचालन एवं अन्य सहायक कार्यों—में एक एकीकृत और व्यापक रिस्क मैनेजमेंट ढाँचा सफलतापूर्वक लागू किया है।
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा, “सिग्नेचर ग्लोबल में हम अपने सभी हितधारकों के हित में सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ISO 31000:2018 प्रमाणन प्राप्त करना हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारी उस सोच को दर्शाता है जिसमें हम अपने संगठन को भविष्य के लिए सक्षम और सशक्त बनाना चाहते हैं। रिस्क मैनेजमेंट केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम गंभीरता से निभाते हैं।”
यह नया प्रमाणन, सिग्नेचर ग्लोबल की ISO उपलब्धियों की सूची को और सशक्त करता है, जिसमें पहले से ही ISO 27001 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन), ISO 9001:2015 (गुणवत्ता प्रबंधन), ISO 14001:2015 (पर्यावरण प्रबंधन) और ISO 45001:2018 (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) शामिल हैं।
ISO 31000:2018 प्रमाणन के साथ सिग्नेचर ग्लोबल ने एक जिम्मेदार और दूरदर्शी उद्योग अग्रणी के रूप में अपनी पहचान और मज़बूत कर ली है—जो जोखिमों का प्रभावी प्रबंधन करते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्टता सुनिश्चित करता है।
जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ रही है और विस्तार कर रही है, उसका ध्यान इसी बात पर केंद्रित है कि उसके रिस्क मैनेजमेंट की नीति उसके प्रोजेक्ट्स, उसकी टीम और अपने हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सुनिश्चित करती रहे।