
image photo source: social media
मुश्किल से आग पर काबू पाया दमकल गाड़ियों ने
Bilkul Sateek News
हिसार, 8 जनवरी। उकलाना खंड के गांव कल्लर भैणी के पास स्थित पटाखा गोदाम में आज लगभग 1 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना दोपहर बाद करीब एक बजे की है । मौके पर स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड गाड़ियां पहुंची गई और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार उकलाना में एक पटाखा गोदाम है। जिसमें आज यहां तीन लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान लगी भयंकर आग को गोदाम कर्मियों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड काे घटना की सूचना दी। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग में झुलसने से तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।