कोहरे में मुख्य सड़कों पर वाहन न करें पार्क
नियंत्रित गति चलाएं वान
गुरुग्राम, जनवरी। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”माह कार्यकम के दौरान आज यातायात निरीक्षक धर्मवीर सिंह, निरक्षक अवतार सिंह, निरक्षक सत्यवीर सिंह, निरक्षक रामकिशन,यातायात पुलिस कर्मचारी,आरएसओ जगदीश बवेजा आदि की सहायता से हीरो होंडा चौक, जयसिंह चौक, सेक्टर 37 टी प्वाइंट,एआइटी, चौक आदि जगहों पर150 से अधिक वाहनों पर रीफ्लेक्टिव लगाए गए।
यातायात पुलिस गुरुग्राम का मकसद पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 2025 में लोगों को अधिक से अधिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करके सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी लाना है। यातायात पुलिस न आज हीरो होंडा चौक, जयसिंह चौक, सेक्टर 37 टी प्वाइंट आदि जगहों पर रीफ्लेक्टिव टेप लगाने के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी और सड़कों पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने बारे भी प्रेरित किया। सर्दी के मौसम में कोहरा हो जाता है जिससे कई बार वाहन चालकों को अपने आगे चल रहे दूसरे वाहन दिखाई नहीं देते और सड़क हादसे भी हो जाते हैं। कोहरे में वाहन चालकों को उचित दूरी बनाकर व नियंत्रित गति के साथ अपना वाहन चलाना जरूरी है,सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, मुख्य सड़कों पर अपने वाहन को खड़ा न करें, वाहन के अंदर ऊंची ध्वनि में गाने न चलाए, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें आदि नियमों बारे भी वाहन चालकों को जागरूक किया गया। किसी भी मदद के लिए गुरुग्राम पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1095 और डायल 112 के बारे में भी बतलाया गया। यातायात पुलिस सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा में तत्पर है।