
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने दो उद्धघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत ने उद्धघोषित अपराधी घोषित कर रखा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियोग संख्या 489/2020 धारा 174ए आईपीसी थाना पटौदी में आरोपी आसिफ निवासी गांव सिलखो जिला नूंह तथा एनआई एक्ट के मामले में आरोपी सफात निवासी माननियकी जिला नूंह को अदालती आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत ने उद्धघोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया था।