बीपीएससी ने निकाले आवेदन, आयु सीमा 20 से 37 साल के बीच हो
नई दिल्ली। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर Prohibition के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आज से शुरू हो रही है।
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी अगले माह की 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।बिहार एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें। एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01-08-2024 से होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जारी आधिकारिक सूचना के मुताबितक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन स्तरीय परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अनुसार, पहले चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।
प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। मेन एग्जाम में दो पेपर होंगे। इसके तहत, दोनों पेपर 200 अंकों के होंगे। पहले प्रश्न पत्र में हिंदी और दूसरे में अन्य सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स् वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।