
झज्जर के गांव खेड़ी आसरा में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते दुष्यन्त चौटाला।
नई कार्यकारिणी जल्द होगी घोषित- दुष्यन्त चौटाला
झज्जर, 6 फरवरी। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) जल्द ही हरियाणा में अपना नया संगठन खड़ा करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड़बैक लिया जा रहा है। वह यहां गांव खेड़ी आसरा में एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे।
बाद में उन्होंने पार्टी हसनपुर गांव के सरपंच और जेजेपी के मजबूत कार्यकर्ता रह चुके बलवान हसनपुर के यहां जाकर जलपान कार्यक्रम में भाग लिया। बलवान हसनपुर पिछले दिनों पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए थे। यहां कार्यकर्ताओं के बीच चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता स्व. चौ.देवीलाल की नीतियों में विश्वास रखता है और गरीब,मजदूर,कमेरा वर्ग सहित आम आदमी के हित में काम करना चाहता है। उन्होंने इस दौरान पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का काम करे। जेजेपी की नीतियां स्व चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने वाली है। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हतोत्साहित न हो आने वाला समय जेजेपी का है। वह समय कतई दूर नहीं है जब जेजेपी एक बार फिर से प्रदेश की जनता के दिलों पर राज करने वाली है। हमारी लड़ाई गरीब,मजदूर,किसान और कमेरा वर्ग को उनका अधिकार दिलाने की है जो जारी रहेगी। उन्होंने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा।