आकाश की पीठ में कुछ है परेशानी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 2 जनवरी । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया कि आकाश दीप को पीठ में कुछ परेशानी है जिस कारणवश सिडनी टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे । पहले से ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए आकाश दीप का बाहर होना झटके से कम नहीं है। आकाश दीप ने पिछले दो टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी फील्डिंग कुछ खराब रही थी और उन्होंने कुछ कैच भी टपकाए थे, लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की थी जिससे भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था।
मुख्य कोच ने कहा कि सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 पर फैसला पिच देखने के बाद लिया जाएगा। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने पिछले दो टेस्ट में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की थी और वर्कलोग बढ़ने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए हार्ड ग्राउंड परेशानी खड़े करते हैं क्योंकि इससे घुटने, टखने और पीठ की समस्या हो सकती है। आकाश के स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। सीरीज में पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम के पास पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का मौका रहेगा।