
file photo source : social media
तीसरे नंबर बल्लेबाजी कर सकते हैं गिल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 2 जनवरी। आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले निर्णायक पांचवें व अंतिम सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम के प्लानिंग 11 में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, उन्हें मेलबर्न टेस्ट में आराम दिया गया था। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। एक बार फिर केएल राहुल यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। कप्तानी में भी वह फेल रहे हैं। अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वह सिडनी टेस्ट में खेलते नजर नहीं आएंगे। रोहित शर्मा इसकी जानकारी मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को दे दी है।
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें मेलबर्न टेस्ट में आराम दिया गया था। गिल तीसरे बल्लेबाजी करते नजर आएंगे और केएल राहुल यशस्वी के साथ ओपनिंग कर सकते हैं । इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाए जाने अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में टीम की कप्तानी की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 254 रन से हार का सामना करना पड़ा था ।
अटकलें हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट रोहित के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है। रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 (मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी) और 9 (मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी) रन की रही हैं। रोहित ने इस साल टेस्ट में 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।