
रायपुर, (छत्तीसगढ़) 7 फरवरी। लीजेंड 90 लीग के कम स्कोर वाले मैच में राजस्थान किंग्स ने रोमांचक भरे मैच में दुबई जाइंट्स को चार रन से हरा दिया। इस मैच के नायक सुदीप त्यागी रहे, जिसने दुबई को अपने अंतिम ओवर में 12 रन नहीं बनाने दिए। राजस्थान किंग ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में नौ विकेट पर 111 रन बनाए, दुबई जाइंट्स केवल 15 ओवर में चार विकेट में 107 रन ही बना सकी।
रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए लीजेंड 90 लीग के मैच में राजस्थान किंग्स ने दुबई जाइंट्स को चार रन से पराजित कर दिया। दुबई जाइंट्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। लेकिन सुदीप ने आखिर ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद भी दुबई जाइंट्स को 12 रन नहीं बनाने दिए, जबकि विरोधी टीम के हाथ में छह विकेट थे।
पहले खेलने उतरी राजस्थान किंग्स की टीम दुबई के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आ रही थी। उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बीता सका। राजस्थान किंग्स के बल्लेबाज रजत सिंह 18 गेंदों पर 30 रन बनाए। दुबई जाइंट्स की टीम ने एक इकाई के रूप में उम्दा प्रदर्शन किया। विकास टोकस ने तीन विकेट लिए, जबकि ल्यूक फ्लेचर और सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। दीपांशु कुमार और रवि बल्हारा को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई जाइंट्स की टीम को शुरुआत में दो ही झटके लगे। उसके दो बल्लेबाज पहले ही ओवर में शून्य स्कोर पर आउट हो गए। राजस्थान के कप्तान अंकित ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें विरोधी टीम के कप्तान रिचर्ड लेवी का विकेट भी शामिल था। दुबई जाइंट्स के आयरिश बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने 34 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली। जब तक वह क्रीज पर थे तब तक दुबई की जीत आसान लग रही थी। उनके आउट होते ही दुबई की पारी लड़खड़ा गई। उसे जीत के लिए 15 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे और वह मजबूत स्थिति में थी, लेकिन राजस्थान की अनुशासित गेंदबाजी के आगे जाइंट्स ने घुटने टेक दिए। इस तनावपूर्ण मैंच में किंग्स ने भावनाओं काबू पाते हुए जाइंट्स को चार रन से हरा दिया। राजस्थान के सुदीप त्यागी ने आखिर ओवर में शानदार यार्कर गेंदबाजी की और 12 रन का बचाव किया और टीम को मैच जीता दिया।