
जिमनास्टिक के क्वालिफाइंग राउंड में जूनियर महिला और पुरुष वर्ग में राज्यों के जिमनास्ट के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत् राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिमनास्टिक के मुकाबले जोर-शोर से शुरू हो गए हैं। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के जूनियर आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और कई राज्यों के जिमनास्ट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस वजह से कई राज्यों के खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है। पूरे आयोजन में करीब 20 राज्यों के 170 से अधिक जिमनास्ट्स भाग ले रहे हैं।
महिला वर्ग में महाराष्ट्र और उड़ीसा का दबदबा
वूमन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के वॉल्टिंग टेबल इवेंट में महाराष्ट्र, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, राजस्थान, उड़ीसा और कर्नाटक की जिमनास्ट्स ने अपने प्रदर्शन से क्वालिफाई किया। इस इवेंट में खिलाड़ियों की गति, संतुलन और नियंत्रण देखते ही बनता था। वहीं वूमन यूनइवन बार्स के क्वालिफिकेशन राउंड में दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटका और उड़ीसा की जिमनास्ट्स ने अगले चरण में अपनी जगह पक्की की। इन खिलाड़ियों ने अपनी कलात्मकता और तकनीकी कुशलता से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
पुरुष वर्ग में दिल्ली, यूपी और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
मेंस आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के स्टिल रिंग्स इवेंट में पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल के जिमनास्ट्स ने अगले चरण में प्रवेश किया। खिलाड़ियों की ताकत और संतुलन ने इस स्पर्धा को बेहद रोमांचक बना दिया। वहीं फ्लोर एक्सरसाइज में यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड और केरल के जिमनास्ट्स ने दमदार प्रदर्शन किया। इस इवेंट में जहां एक ओर प्रदर्शन में लय और गति का तालमेल अहम रहा, वहीं शारीरिक लचीलापन भी निर्णायक कारक बना। पोमेल हॉर्स इवेंट में दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के जिमनास्ट्स ने बेहतरीन संतुलन और फुर्ती के दम पर अगले राउंड में जगह बनाई।
14 मई तक चलेंगे मुकाबले
जिमनास्टिक प्रतियोगिता में लड़कियों के चार और लड़कों के छह इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जो 10 से 14 मई तक चलेंगे। इन पांच दिनों में देश के कोने-कोने से आए युवा जिमनास्ट्स अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दिनेश कुमार ने बढ़ाया हौसला
मौके पर उपनिदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दिनेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा, ‘इन युवा जिमनास्ट्स की लगन और मेहनत देखकर लगता है कि भारत का खेल भविष्य बेहद उज्ज्वल है। खेलो इंडिया जैसे आयोजन इन प्रतिभाओं को मंच देने के लिए बहुत जरूरी हैं।‘
नवोदित खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जिमनास्टिक के ये मुकाबले न सिर्फ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी भी हैं। जिस तरह से खिलाड़ी उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग ले रहे हैं, उससे यह स्पष्ट हो गया कि आने वाले दिनों में मुकाबले और भी अधिक रोमांचक होने वाले हैं।