
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 25 मार्च। बहुप्रतीक्षित ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) ने दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में अपनी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया। जिसके बाद कबड्डी को लेकर हिप्सा के प्रयासों और ऐसे भव्य टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने उन्हें बधाई संदेश भी भेजा है। यह लीग 18 अप्रैल से गुरुग्राम में खेली जाएगी।
इस समारोह से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिप्सा) की अध्यक्ष कांथी डी. सुरेश को पत्र के जरिए शुभकामाएं भेजी। जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं आपकी कबड्डी लीग की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही, मुझे उम्मीद है कि आपकी खेल प्रचार संस्था हिप्सा अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होंगी”
जिस तरह से जीआईपीकेएल के मंच को सजाया गया है निश्चित तौर पर यह लीग कबड्डी के क्षेत्र में सर्वोच्चता का प्रतीक होगी। इसका प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमें विजेता बनेंगी, लेकिन केवल एक ही टीम को यह भव्य चैंपियनशिप ट्रॉफी उठाने का गौरव प्राप्त होगा।
जीआईपीकेएल के पहले सीजन में कुल 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इन टीमों के नाम क्षेत्रीय पहचान को दर्शाने के लिहाज से किया गया है।
महिला टीमें व उनके कप्तान –
हरियाणवी ईगल्स: पुष्पा राणा
भोजपुरी लेपर्डेस: मीना काद्यान
मराठी फाल्कन्स: तनु शर्मा
पंजाबी टाइग्रेस: मीरा
तेलुगु चीता: जूली भाटी
तमिल लायनेस: सुमन
पुरुष टीमें व उनके कप्तान –
भोजपुरी लेपर्ड्स: शिव प्रसाद
हरियाणवी शार्क्स: विकास दहिया
मराठी वल्चर्स: कपिल नरवाल
पंजाबी टाइगर्स: साविन नरवाल
तमिल लायंस: सुनील नरवाल
तेलुगु पैंथर्स: संदीप कंडोला
हिप्सा हमेशा से ही कबड्डी को वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास करती आई है। मार्च 2024 में हिप्सा ने हरियाणा के माननीय राज्यपाल, श्री बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति में हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में एक आयोजन कर कबड्डी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल करवाया था।